For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और बस में जोरदार टक्कर; 6 की मौत, 46 घायल

03:18 PM Aug 04, 2024 IST | CNE DESK
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार और बस में जोरदार टक्कर  6 की मौत  46 घायल
Advertisement

UP News | इटावा जिले के उसराहार इलाके में माइल स्टोन 129 पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस की कार से हुई जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में सभी घायलो ने इटावा के जिला प्रशासन और डॉक्टर को निर्देशित किया है कि वह सभी घायलों का बेहतरी से इलाज करे।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने रविवार को बताया कि देर रात करीब 1 बजे के आसपास हुए इस हादसे के बारे में जानकारी सामने आई है कि अमेठी से नई दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दूसरी दिशा से आ रही बेकाबू कार से टकरा गई जिससे बस और कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। डबल डेकर बस में सवार तीन लोगों की मौत हुई है जबकि कार में सवार तीन ही लोगों की मौत हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया गया है जहां डॉक्टरों की टीम सभी का उपचार करने में जुटी हुई है। हादसे की शिकार बस में करीब 80 लोग सवार थे।

Advertisement

डबल डेकर बस की जिस कार से टक्कर हुई है वह कार राजस्थान के बालाजी से दर्शन करके लौट रही थी। कार को कन्नौज के तालग्राम पर उतरना था लेकिन उससे पहले कार चालक के नीद आ जाने के कारण कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा में रेलिंग तोड़ कर बस से जा टकराई। हादसे के बाद बस करीब 50 फीट गहरे खेत में जा गिरी।

हादसे में कन्नौज के तालग्राम वासी 24 साल के प्रधुम, 25 साल के मोनू और उसकी मां चंदा देवी की मौत हो गई है जब की डबल डेकर बस में सवार 50 साल के ओमप्रकाश निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुर खीरी और दो अन्य लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दो लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो पा रही है। दोनों की पहचान की कोशिश लगातार जारी बनी हुई है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement


Advertisement
×