रोडवेज एवं ट्रेलर में टक्कर; माता-पिता और बेटे की मौत, दस से अधिक घायल
02:14 PM Jul 08, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
जयपुर | राजस्थान में जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुरा में आज तड़के राजस्थान रोडवेज की बस एवं ट्रेलर की भिडन्त में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई तथा दस से अधिक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार दिल्ली से जयपुर जा रही रोडवेज की बस की शाहपुरा में अलवर पुलिया पर सोमवार तड़के चार बजे आगे चल रहे ट्रेलर से टक्कर हो गयी। हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल एवं पुत्र प्रीतम की मौत हो गई। हादसे में दस से अधिक यात्री घायल हो गये। घायल यात्रियों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement