For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: तीन दिनों से चल रहे कत्यूर महोत्सव का रंगारंग समापन

08:18 PM Dec 23, 2023 IST | CNE DESK
बागेश्वर  तीन दिनों से चल रहे कत्यूर महोत्सव का रंगारंग समापन
Advertisement

👉 प्रतियोगिताओं के अव्वल प्रतिभागियों को किया सम्मानित
👉 अगली बार और अधिक भव्य बनेगा महोत्सव: शिव सिंह

Advertisement
Advertisement

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर): यहां तीन दिनों से भव्यता से चल रहे कत्यूर महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ और इस मौके पर पुरस्कार वितरण हुआ। महोत्सव का समापन करते हुए राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि अगली बार महोत्सव को और अधिक भव्य बनाया जाएगा। उन्होंने महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

Advertisement

महोत्सव का समापन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि पहली बार आयोजित महोत्सव एक अमिट छाप छोड़ गया है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने कहा कि महोत्सव क्षेत्र की प्रतिभाएं निखारने में सहायक सिद्ध हुआ है। पर्यटन अधिकारी पीके गौतम ने शानदार आयोजन के लिए सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने की तथा संचालन चंद्रशेखर बड़सीला व रविशंकर बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एसडीएम मोनिका, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, संयोजक नंदन सिंह अल्मिया, जिपंस जनार्दन लोहुमी, सुनीता आर्या, भावना दोसाद, सुनील दोसाद, जेसी आर्या, डीके जोशी, देवेंद्र गोस्वामी, प्रकाश कोहली, लक्ष्मण आर्या आदि मौजूद थे।

मेंहदी प्रतियोगिता के विजेता

ईशा तबस्सुम-प्रथम
पल्लवी कोहली-द्वितीय
सिमरन-तृतीय

पेंटिंग में ये रहे विजेता

हिमांशी टम्टा-प्रथम
कोमल बिष्ट-द्वितीय
सौम्या-तृतीय

Advertisement

ऐपण प्रतियोगिता के विजेता

किरन रानी-प्रथम
राजेश्वरी कार्की-द्वितीय
मोनिका वर्मा-तृतीय

Advertisement