EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अयोध्या के राम-मंदिर परिसर में तैनात कमांडो के सीने में गोली लगी

10:46 PM Mar 26, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

UP News | अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में तैनात कमांडो को मंगलवार को गोली लग गई। गोली की आवाज सुनकर साथी मौके पर पहुंचे, तो देखा 53 वर्षीय राम प्रताप के सीने में गोली लगी है। वह जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शननगर ले जाया गया। हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

कमांडो राम प्रताप 32वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। वह अमेठी के रहने वाले हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है। इस समय वह श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात हैं। मंगलवार शाम अचानक उनको गोली लग गई। सीने में गोली लगने के बाद आनन-फानन में सहकर्मियों ने उनको मंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने राम प्रसाद को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। कमांडो को गोली कैसे लगी, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement

पुलिस बोली-गलती से गोली चल गई

पुलिस ने बताया कि एक प्लाटून कमांडर को गोली लगी है। दुर्घटनावश चली गोली सीने से पार हो गई। इसके चलते शरीर के कई अंदरूनी हिस्से को नुकसान हुआ। तत्काल एम्बुलेंस बुलाई गई और लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। फिलहाल, हालत नाजुक है। इलाज किया जा रहा है। साथ ही मामले की आगे की जांच की जा रही है।

अयोध्या रेंज के IG प्रवीण कुमार, SSP राजकरण नय्यर समेत बड़े अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। राम जन्मभूमि थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना बंदूक की नली साफ करते समय हुई है। गोली सीने के बाएं हिस्से में लगी है। घटना शाम 5:45 मिनट की है।

Advertisement

Related News