EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : बिना रिंडिग दिया जा रहा था बिल, कमिश्नर ने सुनी जमरानी बांध डूब क्षेत्र के लोगों की समस्या

08:29 PM Jan 06, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | जनसुनवाई में जमरानी बांध डूब क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने कमिश्नर दीपक रावत के सामने आपत्तियां दर्ज की। लोगों ने बताया कि उनकी भूमि ए श्रेणी में आती है उसे बी व सी श्रेणी में दर्शाया गया है साथ ही कुछ लोगों ने बताया कि उनका भाई ए श्रेणी में है जबकि उसी स्थान पर उनकी भी भूमि डूब क्षेत्र में है लेकिन वह बी श्रेणी में है।

कमिश्नर रावत (Commissioner Deepak Rawat) ने जमरानी बांध क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुनी और कहा कि अपर जिलाधिकारी तथा जमरानी बांध परियोजना के अधिकारियों के सम्मुख वार्ता कर प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

Advertisement

जनसुनवाई कुछ मामले अवैध कॉलोनियां बनाकर प्लाटिंग के मामले आये। कमिश्नर ने कहा कि बिना नक्शा पास कराये अवैध प्लाटिंग की जाती है तो सम्बन्धितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जनसुनवाई में शहर में बाहरी लोगों द्वारा बिना सत्यापन के फेरी, रेहडी आदि लगाई जा रही है जो अनुचित है जिससे शहर में चोरी आदि घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने पुलिस महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहरी लोगों का सत्यापन नियमित किया जाए जिससे शहर में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Advertisement

Commissioner Deepak Rawat की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया। जनसुनवाई में भूमि विवाद, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, घरेलु समस्याओं के साथ ही अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद की आई। भूमि विवाद के मामलों में आयुक्त द्वारा क्रेता एवं विक्रेता दोनों पक्षों को बुलाकर समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

बिना रिंडिग दिया जा रहा था बिल

जनसुनवाई में आनसिंह रामडी निवासी कविता ने कहा कि उनके भवन में विद्युत विभाग द्वारा भवन में घरेलु मीटर लगाया गया है लेकिन मीटर की रिडिंग 6 माह से नहीं की गई तथा बिल बिना रिंडिग के दिया जा रहा है जो खपत से अधिक है। कमिश्नर ने जनसुनवाई में अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को तलब कर मौके पर समस्या का समाधान किया जिस पर फरियादी ने आयुक्त का धन्यवाद किया।

Advertisement

विगत जनसुनवाई में रामसिंह द्वारा बताया गया कि मोतियापाथर में लोनिवि सडक में ठेकेदार जगदीश सिंह सिंगवाल के अधीन कार्य किया लेकिन 3 माह 15 दिन की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। आयुक्त शनिवार को दोनों पक्षों को तलब कर ठेकेदार जगदीश सिंह से 3 माह 15 दिन का भुगतान रामसिंह को मौके पर दिलाया। जिस पर फरियादी ने आयुक्त का धन्यवाद किया।

इसके साथ ही जनसुनवाई में ज्योति अवस्थी वृदांवन एन्क्लेव गैस गोदाम रोड कुसुमखेडा ने बताया कि उनके भवन में विद्युत विभाग द्वारा लाईन का कार्य किया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों द्वारा आपत्तियां कर लाईन बिछाने के कार्य में अवरोध किया जा रहा है। आयुक्त ने यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता को तलब कर जांच एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये।

ऐशबाग कॉलोनी निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के नाले में अतिक्रमण कर नाले पर स्लैब बना दिये है। उन्होंने नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया। आयुक्त ने नगर निगम के अभिंयता को तलब कर स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण चिन्हिकरण कर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश मौके पर दिये।

जनसुनवाई में इंश्योरेश कम्पनियों के द्वारा ठगी के मामले आये आयुक्त ने दोनों पक्षों को अगली जनसुनवाई में तलब किया। जनसुनवाई में अधिकांश मामले भूमि विवाद से सम्बन्धित आये जिनका आयुक्त ने मौके पर क्रेता एवं विक्रेता को तलब कर समस्याओं का निस्तारण किया।

Related News