For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : रामपुर रोड का निरीक्षण, 30 नवम्बर तक सड़कें हरहाल में गडढामुक्त हों - कमिश्नर रावत

05:18 PM Nov 16, 2023 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   रामपुर रोड का निरीक्षण  30 नवम्बर तक सड़कें हरहाल में गडढामुक्त हों   कमिश्नर रावत
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | कमिश्नर दीपक रावत ने गुरूवार को रामपुर रोड से मदकोटा मोड तक 58 करोड़ से बनने वाली कुल 21 किमी सड़क चौड़ीकरण मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि बेलबाबा से रुद्रपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन बेलबाबा से रामपुर रोड पर बाइडनिंग एवं शोलडर के कार्यो में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि शहरीय क्षेत्रों में कार्यों को प्राथमिकता व समयावधि से करें ताकि आमजनमानस को कोई परेशानी ना हो। आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट को निर्देश कि प्रतिदिन के कार्यों में कितने किमी प्रगति हुई इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें साथ ही शहरीय क्षेत्र में कार्यों को प्राथमिकता से करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 7 मीटर चौड़ी सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। जिससे हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए रामपुर रोड बाईपास का पर्यटन की दृष्टि से बेहतर इस्तेमाल हो सके साथ ही बढ़ती यातायात में जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी। उन्होंने दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश ब्रिडकुल को दिए।

आयुक्त ने कहा कि मण्डल में जिन स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे हैं उन सड़कों को नवम्बर 2023 तक गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी खराब मार्गां पर लोनिवि द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये ही हरहाल में 30 नवम्बर तक सड़कें गडढामुक्त हों। उन्होंने कहा जो सड़कें काफी खराब है लेकिन जिनका प्रस्ताव नहीं बन पाया उन सड़कों का भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए ताकि बजट की डिमांड की जा सके।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट, एई रोहित नरियाल, तहसीलदार सचिन मौजूद रहे।

Advertisement


Advertisement
×