For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्वांगीण विकास का अहम स्त्रोत हैं शिक्षा संकाय की सामुदायिक कार्यशालाएं

06:28 PM Oct 19, 2024 IST | Deepak Manral
सर्वांगीण विकास का अहम स्त्रोत हैं शिक्षा संकाय की सामुदायिक कार्यशालाएं
प्रशिक्षणार्थियों के सर्वांगीण विकास का अहम स्त्रोत हैं शिक्षा संकाय की सामुदायिक कार्यशालाएं
Advertisement

✒️ सामुदायिक कार्यशाला चतुर्थ दिवस संपन्न

📌 प्रतिभागियों ने बढ़—चढ़कर किया रक्तदान

✒️ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की सामुदायिक कार्यशाला का चतुर्थ दिवस सम्पन्न हो गया है। कार्यशाला में आज मुख्य अतिथि रूप में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने शिकरत की। रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ।

Advertisement

सामुदायिक कार्यशाला चतुर्थ दिवस संपन्न
सामुदायिक कार्यशाला चतुर्थ दिवस संपन्न
रक्तदान शिविर का भी आयोजन
रक्तदान शिविर का भी आयोजन

चतुर्थ दिवस की कार्यशला में विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्त बैंक के प्रभारी, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. शाही, एड्स काउंसलर व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. हेमलता भट्ट एवं अन्य रक्त बैंक सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदा के पावन सभागार में ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बी.एड. प्रथम व तृतीय सत्तांश के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वंदन स्वरूप सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सभी अतिथिगणों के स्वागत क्रम में स्वागत गीत गाकर सभागार को मधुरमय किया गया। तदोपरांत सभी अतिथिगणों का बैज अलंकरण व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

Advertisement

कुलपति को विभागाध्यक्ष द्वारा बैज अलंकृत किया गया। विशिष्ट अतिथि व अन्य रक्त बैंक के कार्यकर्ताओं का बैज अलंकरण विभाग के प्राध्यापकों द्वारा किया गया। शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत संबोधन कर उनके सर्वोत्तम व्यक्तित्व का परिचय दिया। कार्यशाला के उद्देश्य व उसमें कराए गए कार्यक्रम, उनके द्वारा स्पष्ट कराए गए। सामुदायिक कार्यशाला के तीन दिवसों की आख्या व आज और कल होने वाले कार्यों का विवरण माननीय कुलपति महोदय के समझ प्रस्तुत किया गया।

चतुर्थ दिवस के व्यक्ति विशेष डॉ. आर. एस. शाही के द्वारा 'रक्तदान-महादान' मुहिम के अंतर्गत होने वाले आज के रक्तदान शिविर के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान मानव जीवन का सर्वोच्च व सर्वोत्तम दान है। उनके द्वारा रक्तदाता की अहर्ता व ध्यान में रखने योग्य बातें बताई गई।

कुलपति ने शिक्षा संकाय की करी भरपूर सराहना

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को अपने आशीषवचनों से लाभान्वित किया। शिक्षा संकाय के सभी प्राध्यापकगणों एवं प्रशिक्षणार्थियों को सामुदायिक कार्यशाला की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सामुदायिक कार्यशालाएँ पूर्व में भी प्रशिक्षणार्थियों को लाभान्वित करती आई हैं व प्रशिक्षणार्थियों के सर्वांगीण विकास का अहम स्त्रोत बनी हुई हैं। कुलपति ने कहा कि वे शिक्षा संकाय के कार्यक्रमों के आमंत्रणों से सदैव हर्षित रहते हैं व शिक्षा संकाय के आगामी कार्यक्रमों व आवश्यकताओं को परिपूर्ण करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. रिजवाना सिद्दीकी के द्वारा धन्यवाद प्रस्तावित कर आज की सभा में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। तदोपरांत "रक्तदान शिविर" लगाया गया जिसमें विभाग के प्रशिक्षणार्थियों व प्राध्यापकों द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। कार्यशाला के चतुर्थ दिवस में रक्त बैंक से नर्सिंग ऑफ़िसर शिवानी जोशी व हेमा पाण्डे, मनोज धानिक, विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. नीलम, डॉ. देवेन्द्र चम्याल, डॉ. संदीप पाण्डे, मनोज कुमार, मनोज कार्की, डॉ. ममता काण्डपाल, डॉ. पूजा प्रकाश, श्रीमती अंकिता, ललिता रावल, विनीता लाल, सरोज जोशी, बी.एड., एम.एड. के समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×