उत्तराखंड लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल एक क्लिक में पढ़ें
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Dates | लोकसभा चुनाव को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं।
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
➡️ 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
➡️ 27-28 मार्च को नामांकन
➡️ 28-30 मार्च नामांकन पत्रों की जांच
➡️ 30 मार्च से दो अप्रैल- नाम वापसी
➡️ 19 अप्रैल को मतदान
➡️ 4 जून को मतगणना
भाजपा के पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं। चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल सीट पर सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है।
कांग्रेस ने किया तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर दांव खेला गया है। दो सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना है।
उत्तराखंड में मतदाता
➡️ 83,37066 कुल मतदाता
➡️ 4361360 पुरुष मतदाता
➡️ 3975134 महिला मतदाता
➡️ 286 ट्रांसजेंडर मतदाता
गढ़वाल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा सर्विस मतदाता
➡️ टिहरी- 12,876
➡️ गढ़वाल- 34,963
➡️ अल्मोड़ा- 29,157
➡️ नैनीताल- 10,616
➡️ हरिद्वार- 5,745
बता दें कि 2019 में भी उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। यह आंकड़ा वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में कम था। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2014 में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था।