For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: कार्यों को तेजी से समयबद्धता के साथ अंजाम दें— अजय टम्टा

05:27 PM Sep 11, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  कार्यों को तेजी से समयबद्धता के साथ अंजाम दें— अजय टम्टा
Advertisement

✍️ केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिला​ विकास समन्वय एवं निगरानी ​समिति की बैठक ली
✍️ तमाम योजनाओं की समीक्षा कर तत्संबंधी दिशा—निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सांसद ने केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को विकासात्मक कार्यों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए।

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल लाइनों और पेयजल संयोजनों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाते हुए कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जन शिकायतों का तत्काल समाधान करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सड़क मार्ग के अधूरे कार्यों और डामरीकरण के कार्य बरसात के बाद तुरन्त कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ना है। मंत्री ने जिला आपदा प्रबंधन के कार्यों, उद्यान विभाग, एनएच, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, पीएम पोषण शक्ति योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल विकास योजना आदि कई योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की और तत्संबंधी जरुरी निर्देश दिए।

Advertisement

सचिव जिला विकास समन्वय निगरानी समिति/जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रीय राज्यमंत्री के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें और पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ काम करें।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव, विधायक बागेश्वर पार्वती दास, पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी, पंकज सिंह मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, महामंत्री उप जिलाधिकारी मोनिका, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी, मनोज कुमार बर्मन सहित समिति के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement


















×