अल्मोड़ा : वार्ड सदस्य दीपा कनवाल के निधन पर शोक
अल्मोड़ा | नगर से सटे ग्राम पंचायत खत्याड़ी की वार्ड सदस्य दीपा कनवाल का आकस्मिक निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी। उनके निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रख भगवान से प्रार्थना की गई।
शोक जताने वालो में प्रधान राधा देवी, पूर्व ज्येष्ट प्रमुख आनद सिंह कनवाल, प्रताप सिंह, भूपेंद्र कनवाल, मानव, हीरा सिंह, गजेंद्र सिंह, बिट्टू कनवाल, दीपक कनवाल, रमेश सिंह, नरेंद्र सिंह, पुष्कर कनवाल, पुरन सिंह, भूपेंद्र बिष्ट, दीपक लटवाल, कमल साह, शेलेंदर साह, मनीष खाती, ललित मनराल, गोविंद सिंह, पुष्कर चौहान, मनोज सिंह पवार, रवि वर्मा, सुनील बिष्ट, अंकित पांडे आदि ने शोक संवेदना प्रकट की। CNE परिवार मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है, ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।