For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: जाने—माने पत्रकार दिनेश जुयाल के निधन पर शोक, श्रद्धां​जलि दी

02:37 PM Nov 02, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  जाने—माने पत्रकार दिनेश जुयाल के निधन पर शोक  श्रद्धां​जलि दी
Advertisement

✍️ उत्तराखंड पत्रकार यूनियन एवं उपपा ने व्यक्त की शोक संवेदना

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जाने—माने पत्रकार एवं प्रमुख समाचार पत्रों में संपादकीय दायित्व निभा चुके दिनेश जुयाल के निधन पर यहां उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इधर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने भी दिनेश जुयाल के निधन को पत्रकारिता समाज व उत्तराखंड की बड़ी क्षति बताया है।

Advertisement

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की अल्मोड़ा जनपद शाखा ने पूर्व संपादक दिनेश जुयाल के निधन पर गहरा दुख जताया है और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव जन सरोकारों के लिए चिंतित रहे और पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया। संगठन ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है। शोक व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रांतीय प्रतिनिधि राजेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष नवीन उपाध्याय, जिला महामंत्री चन्दन नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन जोशी, उपाध्यक्ष अनिल सनवाल, मंत्री नसीम अहमद, कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी, प्रचार मंत्री शिवेंद्र गोस्वामी, पवन नगरकोटी, रमेश जड़ौत, संतोष बिष्ट, हिमांशु लटवाल, एमडी खान आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इधर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने जाने माने पत्रकार दिनेश जुयाल के असामयिक निधन को पत्रकारिता समाज व उत्तराखंड की बड़ी क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि प्रमुख अखबारों में संपादकीय दायित्वों से मुक्त होने के बाद स्व. जुयाल उत्तराखंड की दुर्दशा को लेकर बहुत चिंतित व सक्रिय रहे। उन्होंने कहा है कि दिनेश जुयाल के निधन से उत्तराखंड के जन सरोकारों से ओत-प्रोत एक सरल, प्रबुद्ध मार्गदर्शक को खो दिया है। उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Advertisement


Advertisement
×