बधाई हो : पुर्नजीवित हो उठा काठगोदाम के नरीमन चौराहे वाला पेड़
लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के प्रयास हुए सफल
सड़क चौड़ीकरण में कटने जा रहे 40 पेड़ों को भी किया जायेगा ट्रांसप्लांट
सीएनई रिपोर्टर। हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण की जद में आकर कटने जा रहे 40 विशालकाय व पुराने पेड़ों को अब पूरी तरह नष्ट करने की बजाए अन्यत्र प्रत्यारोपित किया जायेगा। ऐसी ही एक कोशिश सफल हुई है। आंधी से गिरने के बाद निर्जीव हो चुका काठगोदाम के नरीमन चौराहे वाला पेड़ अब हल्दूचौड़ में ट्रांसप्लांटेशन के बाद फिर से जिंदा हो गया है। पेड़ में नई टहनियां और कोमल पत्ते आ गये हैं।
पेड़ को मिला नया जीवन, जगी उम्मीदें
बता दें कि हल्द्वानी से कुछ दूर हल्दूचौड़ में बन रही गौशाला की जमीन में बीते दिनों हल्द्वानी के काठगोदाम के नरीमन चौराहे के समीप तेज आंधी के चलते टूट कर निर्जीव हो चुका सालों पुराना पेड़ अब पुर्नजीवित हो गया है। लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के प्रयास से इसे ट्रांसप्लांट किया गया था। इस पेड़ में अब हरी पत्तियां भी निकलना शुरू हो गयी हैं। जिसको लेकर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को पेड़ों के पुनर्जीवित होने की उम्मीद और भी पक्की हुई है।
बताना चाहेंगे कि हल्द्वानी में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 13 चौराहों में सड़क चौड़ीकरण करने के दौरान निर्माण की जद में आ रहे बड़े और सालों पुराने पेड़ों को काटने के कारण पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय जनता में जबरदस्त नाराजगी है। अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और प्रशासन ने तय किया है कि 40 चिन्हित किए गए बड़े और पुराने, पाखड़ और नीम के पेड़ों को भी रिलोकेट किया जायेगा।