For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बधाई हो : पुर्नजीवित हो उठा काठगोदाम के नरीमन चौराहे वाला पेड़

02:25 PM Jul 31, 2024 IST | CNE DESK
बधाई हो   पुर्नजीवित हो उठा काठगोदाम के नरीमन चौराहे वाला पेड़
पुर्नजीवित हो उठा काठगोदाम के नरीमन चौराहे वाला पेड़
Advertisement

लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के प्रयास हुए सफल

सड़क चौड़ीकरण में कटने जा रहे 40 पेड़ों को भी किया जायेगा ट्रांसप्लांट

सीएनई रिपोर्टर। हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण की जद में आकर कटने जा रहे 40 विशालकाय व पुराने पेड़ों को अब पूरी तरह नष्ट करने की बजाए अन्यत्र प्रत्यारोपित किया जायेगा। ऐसी ही एक कोशिश सफल हुई है। आंधी से गिरने के बाद निर्जीव हो चुका काठगोदाम के नरीमन चौराहे वाला पेड़ अब हल्दूचौड़ में ट्रांसप्लांटेशन के बाद फिर से जिंदा हो गया है। पेड़ में नई टहनियां और कोमल पत्ते आ गये हैं।

Advertisement

पेड़ को मिला नया जीवन, जगी उम्मीदें

बता दें कि हल्द्वानी से कुछ दूर हल्दूचौड़ में बन रही गौशाला की जमीन में बीते दिनों हल्द्वानी के काठगोदाम के नरीमन चौराहे के समीप तेज आंधी के चलते टूट कर निर्जीव हो चुका सालों पुराना पेड़ अब पुर्नजीवित हो गया है। लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के प्रयास से इसे ट्रांसप्लांट किया गया था। इस पेड़ में अब हरी पत्तियां भी निकलना शुरू हो गयी हैं। जिसको लेकर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को पेड़ों के पुनर्जीवित होने की उम्मीद और भी पक्की हुई है।

Advertisement

बताना चाहेंगे कि हल्द्वानी में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 13 चौराहों में सड़क चौड़ीकरण करने के दौरान निर्माण की जद में आ रहे बड़े और सालों पुराने पेड़ों को काटने के कारण पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय जनता में जबरदस्त नाराजगी है। अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और प्रशासन ने तय किया है कि 40 चिन्हित किए गए बड़े और पुराने, पाखड़ और नीम के पेड़ों को भी रिलोकेट किया जायेगा।

Advertisement


















×