बागेश्वर: स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर गुस्से में कांग्रेस
✍️ व्यवस्था नहीं सुधरी, तो जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार का ऐलान
✍️ 15 अगस्त से बेमियादी धरना—प्रदर्शन का निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस जिला महामंत्री समेत कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल की बदहाली पर चिंता जताई है। साथ ही जनप्रतिनिधियों को चुनाव में किए गए वादे पूरे करने को कहा। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो 15 अगस्त से जिले में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वीवीआईपी का बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा।
यह बात उन्होंने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिला बने हुए 28 साल राज्य बने 24 साल हो गए हैं। आज भी असप्ताल बदाहल है। जिले में महिला अस्पताल व बेस अस्पताल की घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई है। 18 सालों में बागेश्वर व कपकोट विधानसभा से आठ बीजेपी के विधायक जा चुके हैं। इन सालों में सराकर की भी भाजपा की रही है। इसी दुर्दशा के कारण हमें कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को खोना पड़ा। कुछ दिन पूर्व वर्तमान विधायक पार्वती दास को बागेश्वर में उचित इलाज नहीं मिलने पर हायर सेंटर एयर लिफ्टिंग करवानी पड़ी। जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शुद्ध पानी की व्यवस्था, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, मरीजों के खाने की व्यवस्था आज भी बदहाल है।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि चुनाओं में किए अपने वादों को निभाएं। वरना 10 को बागेश्वर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का जमकर विरोध होगा और बागेश्वर की जनता को साथ लेकर 15 अगस्त सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रसाशन और सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन उग्र जनांदोलन शुरू किया जाएगा। आंदोलान की मांगों को पूरा नहीं होने तक बागेश्वर के सभी जनप्रतिनिधियों व वीवीआईपी लोगों का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर सुनील पांडे, गोकुल परिहार, राहुल कुमार, कुंदन गोस्वामी मौजूद रहे।