कार्यकर्ताओं में नव ऊर्जा का संचार करेंगे कांग्रेस सम्मेलन : कुंजवाल
✒️ शिखर होटल सभागार में कांग्रेस की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा एवं निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को एकजुट करने व उनके सुझाव लेने हेतु प्रदेश में 16 से 28 नवंबर के बीच जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा इसकी घोषणा पूर्व में कर चुके हैं। 28 को अल्मोड़ा में सम्मेलन होने जा रहा है।
सम्मेलनों की तैयारी को लेकर यहां शिखर होटल के सभागार में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र सिंह भोज की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक व पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि यह सम्मेलन बहुत महत्पूर्ण हैं। इससे कांग्रेस कार्यक्रताओ को नई ऊर्जा मिलेगी। हर बूथ से इसमें कार्यकर्ता भाग लेगा, जिसका आने वाले लोकसभा चुनावों में सीधा फायदा होगा।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि यह सम्मेलन के माध्यम से एक तरफ पुराने नए कार्यक्रताओ को नई ऊर्जा मिलेगी दूसरी तरफ केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की कुनीतियों से भी जनता अवगत होगी।
विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक हर कांग्रेस कार्यकर्ता को इसमें भाग लेना होगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रयास करना पड़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर कार्यकर्ता को शहर व गांव में जाकर कांग्रेस के नए व पुराने कार्यक्रताओं को इस सम्मेलन में लाना पड़ेगा। तभी इस सम्मेलन का भरपूर फायदा होगा। जरूरत पड़ी तो सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समिति व प्रभारी बनाए जाएंगे।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री गीता मेहरा ने किया। बैठक में रानीखेत जिलाध्यक्ष दीपक किरौला, पूर्व जिलाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र बाराकोटी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे व नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, संगठन जिला महामंत्री त्रिलोचन जोशी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पूरन रौतेला, दीवान सतवाल, मनोज सनवाल सहित कई पदाधिकारियों ने विचार रखे। बैठक में तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।