EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लालकुआं में खुला कांग्रेस का चुनावी कार्यालय

02:13 PM Apr 01, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं | लोकसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है, इसी कड़ी में उत्तराखंड में राजनैतिक दल चुनावी ऑफिस खोलने में जुटे हैं इसी को लेकर आज नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नगर के मुख्य बजार स्थित पोस्ट ऑफिस के पास मुख्य चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि देश में काग्रेंस की सरकार बनेगी।

Advertisement

बताते चले कि नैनीताल लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी ने नगर के मुख्य बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के पास चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, इस मौके प्रकाश जोशी के समर्थन में काग्रेंसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की।

Advertisement

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना के द्वारा देश के नौजवानों के रोजगार को समाप्त कर दिया है। केन्द्र और राज्य में सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है जिसके चलते देश में जितने भी गैर भाजपाई पार्टी है उन्हें सीबीआई, ईडी, ईनकम टैक्स सहित विभिन्न केन्द्रीय जांच ऐजेसिंयो के माध्यम से परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लालकुआं मालिकाना हक हो या बिन्दुखत्ता राजस्व गांव का मामला जैसे के तैसा ही पड़ा है, डंबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, युवाओं के रोजगार को छिनने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

Advertisement

हल्द्वानी का अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम शोपीस बनकर रहे गया है तथा इस सरकार द्वारा लोगों को अतिक्रमण के नाम पर बेघर किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से केन्द्र में बैठी मोदी सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरी है इसलिए वह जनता से अपील करते है कि इस बार का चुनाव मोदी बनाम नहीं बल्कि विकास बनाम होगा। इधर मौजूद वक्ताओं ने भी जनता से काग्रेंस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को बड़ी बहुमत से जीतने की अपील की है।

Advertisement

Related News