बागेश्वर: ब्रिटिशकालीन झूला पुल के मुद्दे को लेकर कांग्रेस फिर मुखर
✍️ लोनिवि के ईई से वार्ता की, शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस ने नगर की ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोनिवि अधिशासी अधिकारी से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरयू नदी में अंग्रेजीकाल में बना झूला पुल बंद है। जिसके कारण व्यापारी परेशान हैं। इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जिला महामंत्री संगठन कवि जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय कुमार पांडे को ज्ञापन दिया। उन्होने मेहनरबूंगा बाईपस पर डामरीकरण, स्टेशन रोड से लेकर एसबीआइ तक नालियों तथा गांधी आश्रम के पास कलमठ निर्माण, मंडलसेरा में कुंती गधेरा की निकासी, कठायतबाड़ा रोड में नालियों का निर्माण, सरयू गोमती पुल की मरम्मत, सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को काटने की मांग की। इसके अलावा लोनिवि कालौनी में विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इधर, अधिशासी अभियंता ने कांग्रेसियों को बताया कि झुला पुल की मरम्मत का डीपीआर बन गया है। जिसे 15 दिन के भीतर शासन को भेजा जाएगा। अन्य मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पांडे, गोकुल परिहार, कमलेश, कमल, उमेश आदि उपस्थित थे।