EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: कांग्रेस ने झोंकी प्रचार में ताकत, घर—घर पहुंचे कार्यकर्ता

09:03 PM Jan 15, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है। इसी क्रम में आज कार्यकर्ताओं का दल विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में नगर के नियाजगंज, राजपुरा, ओढ़खोला व भ्यारखोला मोहल्लों में घर—घर पहुंचा और मतदाताओं से सम्पर्क साधा। विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के लिए वोट मांगे।

Advertisement

इनके साथ ही प्रत्याशी भैरव गोस्वामी, कांग्रेस जिलाध्य्क्ष भूपेंद्र सिंह भोज, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूरन नाथ गोस्वामी, राजेंद्र बाराकोटी, पीतांबर पांडे, शिवराज नयाल, कमल बिष्ट, संदीप जनपंगी, पवन मेहरा, संजू सिंह, देव मिश्रा, अन्नी नेगी, अमर बिष्ट, जगदीश पांडे, अंबीराम, मदन डांगी, निजाम कुरैशी, रॉबिन भंडारी, बीके पांडे, सूरज वाणी, आशीष भारती, मुकेश जोशी, दीपक मेहरा, विशाल कनवाल इंद्र गोस्वामी, हरेंद्र प्रसाद, एनडी पांडे, कार्तिक शाह, राधा बिष्ट, लता तिवारी, अंजू बुधोड़ी, अमित तिवारी, कला भट्ट, लक्ष्मी, भावना वर्मा, गीता कांडपाल, शोभा भंडारी, ममता जोशी, तारा भंडारी, हंस पांडे, हेमा आर्य, मनीष आर्य, लीला जोशी, गुड़िया, कुसुम, अनीता, पार्वती, रूपाली आदि कई कांग्रेसजनों ने अलग—अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और विकास व नगर की बेहतरी के लिए कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को मेयर पद पर विजयी बनाने की अपील की। उधर गणेशीगैर में हर्षिता, साक्षी, सारिका, बबीता और दिया ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया।

Advertisement

Related News