EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: कांग्रेस ने गांव—गांव, घर—घर पहुंचकर प्रचार में झोंकी पूरी ताक​त

04:59 PM Apr 12, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 मोदी सरकार की कमियां गिनाई, प्रदीप टम्टा के लिए मांगे वोट

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को जिताने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दल भी गांव—गांव, घर—घर व नगर क्षेत्र में घूमकर भाजपा सरकार की खामियां बता रहे हैं और पार्टी की गारंटी से लोगों को अवगत करा रही हैं। उनके द्वारा परिवर्तन के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

Advertisement

इसी सिलसिले में आज अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यक्रताओं ने हवालबाग विकासखंड के बल्टा व बिन्तोला ग्रामसभा में घर—घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार को आम जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना चलाकर युवाओं का सेना में जाने का सपना तोड़ दिया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन को बंद कर इनके भविष्य की आजीविका को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब देश की जनता अब लोकसभा चुनावों में भाजपा को देगी। उनके साथ प्रचार अभियान में मीडिया कोर्डिनेटर दिनेश पिलख्वाल, नारायण दत्त पांडे, मंडलम अध्यक्ष संदीप बिष्ट, महेन्द्र सिंह, राकेश बिष्ट, धर्मेंद्र मेहता, शेर सिंह, भूपाल सिंह आदि शामिल रहे।

Advertisement

इधर महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष राधा विष्ट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यक्रताओं ने कारखाना बाजार, खम्पा मार्केट आदि जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कांग्रेस कार्यक्रताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में महंगाई ने कमर तोड़ी। भाजपा सरकार की कुटनीतियों से लोग तंग आ चुके हैं और भाजपा सरकार समस्याओं को सुनने के बजाय तानाशाही पर उतर आई है। इसलिए इसे सत्ता से हटाना जरूरी है। इस दल में प्रदेश सचिव लता तिवारी, जया जोशी, तारा तिवारी, धीरा तिवारी, भावना बर्मा, फैमिना खान, सरस्वती आर्या, विद्या देवी, धर्मा देवी उपस्थित थी। वहीं प्रदेश सचिव रजनी टम्टा के नेतृत्व में शीतल टम्टा, सरस्वती टम्टा, रंजना टम्टा, मीरा देवी, जीवंती, पूजा, नेहा, बीना टम्टा ने नरसिंहबाड़ी, पुलिस लाइन क्षेत्र में प्रचार किया।

Advertisement

Related News