बागेश्वर: कांग्रेस ने नगर के समस्याओं की लंबी फेहरिस्त सीएम को भेजी
✍️ समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर एक बार फिर कांग्रेस मुखर हो गई है। 51 ज्वलंत समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्मय से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें गरुड़ मार्ग पर दो साल से बहुमंजिली पार्क पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। बागेश्वर-ताकुला मार्ग पर सड़क किनारे कटे चीड़ के पेड़ नहीं हटाए जाने पर गुस्से का इजहार किया। जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की।
जिला महामंत्री कवि जोशी के नेतृतत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को एसडीएम मोनिका से मिले। उन्हें सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों से लिया जा रहा यूजर चार्ज वापस लेने, नगर क्षेत्र की सभी नालियों को खोलने, नदी गांव मे बना रेनबसेरा का कार्य पूरा करने, कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाने, चयनित भूमि में स्लाटर हाउस व मीट मार्केट बनाने, मंडलसेरा में 11 करोड़ की पेयजल योजना का लाभ देने, जिला अस्पताल में हो रहे काम की जांच कराने, आरोग्य मंदिरों में सीएचओ की तैनाती करने, एक साल से बंद जन औषधि केंद्र खुलवाने आदि की मांग की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, बसंत कुमार, हरीश त्रिकोटी, गोकुल परिहार आदि मौजूद थे।