सुयालबाड़ी : 21 को कमिश्नरी घेराव करेगी कांग्रेस, नैनीताल कूच का आह्वान
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजीव आर्या के नेतृत्व में बैठक
भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ भरी हुंकार
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। कांग्रेस के पूर्व विधायक संजीव आर्या के नेतृत्व में यहां सुयालबाड़ी में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में 21 को नैनीताल कमिश्नरी घेराव का कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
संजीव आर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों व जन हित से जुड़ी मांगों को लेकर 21 अक्टूबर को कांग्रेस नैनीताल में कमिश्नरी का घेराव करेगी। उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से निर्धारित दिवस सुबह 10 बजे मल्लीताल पंत पार्क में एकत्रित होने को कहा।
वक्ताओं ने कहा कि कमिश्नरी घेराव कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व अन्य नेता शामिल होंगे। इसके अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, वरिष्ठ नेतागण केडी कथूरिया, सुरेश जोशी, प्रीतम सिंह आदि भी मौजूद रहेंगे।
सुयालबाड़ी—गरमपानी में हुई बैठकों में जिलाध्यक्ष कांग्रेस राहुल छिमवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस सतीश नैनवाल, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बीसी गोरखा, विनोद चुपडाल, रणजीत जीना, ग्राम प्रधान कमोली तरूण कांडपाल, ग्राम प्रधान सुयालबाड़ी हंसा सुयाल व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।