बागेश्वर: कांग्रेसजनों ने पालिका दफ्तर पर धरना—प्रदर्शन, नारेबाजी
✍️ जोरशोर से उठाई 10 सूत्रीय मांगें, ज्ञापन सौंपा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस ने 10 सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर आज नगर पालिका कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने उत्तरायणी मेले को भव्य बनाने के लिए मेला स्थलों के विस्तार, सरयू, गोमती घाट, बागनाथ मंदिर परिसर में नियमित सफाई के लिए स्थायी कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है और मांगपत्र सौंपा।
बुधवार को कांग्रेस जिला संगठन मंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। वहां अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने नारेबाजी के साथ धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों से लिए जा रहे यूजर चार्ज का विरोध किया। प्रतिष्ठानों से डोर-टू डोर कूड़ा उठाने की मांग की। कहा कि नगर क्षेत्र में 2018 के बाद बहुत बड़ा ग्रामीण क्षेत्र जुड़ा है। वहां किसान खेतीबाड़ी करते हैं। बंदरों के आतंक से वह परेशान हैं। बंदरों को पकड़ा जाए। वेणीमाधव मंदिर के नीचे नदी किनारे गंदा पानी लगातार सरयू को दूषित कर रहा है। उसे तत्काल बद किया जाए। कुमाऊं मोटर यूनियन कार्यालय के पास विशालकाय पीपल का पेड़ दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। उसकी टहनियां टूट कर दुकानों तथा राह चलते लोगों पर गिर रही हैं। जिससे लोगों को जानमाल तथा आर्थिक नुकसान हो रहा है।
उनकी मांगों में नगर क्षेत्र के अंदर 10 बायोमैट्रिक शौचालयों का निर्माण करने, मेले में बाहरी दुकानदारों को कम से कम दरों में दुकानें देने और मेला अवधि के बाद उन्हें खाली कराने, दुकानें किराये पर लगाने से पहले पर्ची में अंकित करवाने, जिला अस्पताल रोड की भोटिया मार्केट को शिफ्ट करने, मेले के समय बाहरी व्यापारियों को कम से कम किराये पर दुकानें आवंटित करने, भिटालगांव, ताकुला टैक्सी स्टैंड, तहसील परिषद स्टैंड, भराड़ी-कपकोट टैक्सी स्टैंड, कांडा टैक्सी स्टैंड पर भी दुकानें लगाने, फड़ व्यापारियों को सरयू घाट में नि:शुल्क दुकानों का आवंटन करने की मांगें भी शामिल हैं। इस अवसर पर सुनील पांडे, कुंदन गोस्वामी, प्रकाश बाछमी, जयदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रेम दानू, संस्कार भारती, रिजवान खान, संजय उपाध्याय, विशाल रावत, फिरोज खान आदि उपस्थित थे।