दु:खद: ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी ने की खुदकुशी, पायजामे को बनाया फंदा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजस्व पुलिस क्षेत्र चौंरा अंतर्गत भैरूचौबट्टा निवासी ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी ने खुदकुशी कर ली। उसने अपने ही पायजामे से घर के पास अखरोट के पेड़ पर फांसी लगा दी। बेटे की जिंदा होने की उम्मीद को देखते हुए परिजनों ने फांसी का फंदा काटा और उसे अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैरूचौबट्टा के तिलाड़ी निवासी 22 वर्षीय सुशील टम्टा पुत्र गोविंद टम्टा ऊर्जा निगम में संविदा कर्मी था। वह बिजली के बिल जमा करता था। रविवार की देर शाम वह बाजार से घर आया और थोड़ी देर बाद चला गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो खोजबीन हुई। वह पास ही अखरोट के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसके पायजामे को ही फांसी का फंदा बनाया था। परिजनों को उसके जिंदा होने की उम्मीद थी। उन्होंने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और जिला असपताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। सोमवार को पंचनामा भरा। उसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मृतक के पिता होमगार्ड हैं।