बागेश्वर: ठेकेदारों ने ऑनलाइन निविदा का बहिष्कार किया
✍️ अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करने पर दिया जोर
✍️ जिले में हो रहे बड़े कार्यों की जांच की मांग भी उठाई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लंबित मांगों को लेकर राजकीय ठेकेदारों का आंदोलन जारी है। ठेकेदारों ने लोनिवि में ऑनलाइन निविदा का बहिष्कार किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बड़े ठेकेदारों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जिले में हो रहे बड़े कार्यों की जांच कराने तथा छोटे ठेकेदारों को नियमित काम देने की मांग की है।
संगठन से जुड़े ठेकेदार मंगलवार को लोनिवि कार्यालय पहुंचे। यहां चल रही ऑनलाइन निविदा का विरोध किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सारे नियम ठेकेदारों के खिलाफ बनाए हुए हैं। यदि काम में विलंब होता है तो उनकी धनराशि हररोज के हिसाब काट दी जाती है, लेकिन यदि समय पर काम हो जाता है तो उनका भुगतान महीनों लटकाया जाता है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें अपना पैसा लगाकर भुगतान के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे उनका समय व धन दोनों नष्ट होता है।इस मौके पर धरना प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में नवीन परिहार, पृथ्वीराज सिंह, बलवंत सिंह, योगेश रावत, मोहन सिंह रावत, राहुल दफौटी, दिनेश मेहता, नंदन खेतवाल, महेश परिहार आदि मौजूद रहे।