For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: कड़ी निगरानी में होगी लोकसभा की मतगणना

08:58 PM Jun 03, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  कड़ी निगरानी में होगी लोकसभा की मतगणना
Advertisement

✍️ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बैठक ली, दिशा​—निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मतगणना प्रेक्षक प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में आज जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की। लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों तथा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

Advertisement

जिला सूचना कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 4 जून यानी कल सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। इससे पहले सुबह 7 बजे राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खुलेगा। मतगणना हाल में मोबाइल एवं अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित हैं। जिले की दोनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए एआरओ टेबल के साथ 14-14 टेबल लगाई गई हैं। पूरी मतगणना सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में होगी। सभी पार्टियों के अभिकर्ता मतगणना के समाप्ति तक मतगणना केंद्र में उपस्थित रहेंगे। मतगणना केंद्र परिसर में मीडिया सेंटर बनाया गया है। जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं मीडिया को उपलब्ध होंगी। मतगणना केंद्र को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

मतगणना परिणाम के पश्चात विजयी अभ्यर्थियों, राजनीतिक दल को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त मतगणना परिसर के 100 मीटर की परिधि में वाहन का प्रवेश भी पूर्णतया वर्जित रहेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, मदन आगरी, कांग्रेस के गोविंद गिरि गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन

Advertisement

मतगणना के लिए एनआईसी में कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। चार जून को होने वाली मतगणना के सफल संपादन के लिए 34 मतगणना सुपरवाइजर, 36 मतगणना सहायक, 42 माइक्रो आर्ब्जवर समेत 112 कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। मतगणना प्रेक्षक प्रियंका कुमारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल आदि उपस्थित थे।

Advertisement