For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: बेहद पतली लकड़ियों से करना पड़ रहा शवदाह

08:07 PM Dec 14, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  बेहद पतली लकड़ियों से करना पड़ रहा शवदाह
Advertisement

👉 वन निगम की लापरवाही से झेलनी पड़ रही मुश्किल
👉 कई लोगों ने दी डीएलएम के घेराव की चेतावनी

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां विश्वनाथ श्मशानघाट पर शवदाह करने में लोगों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों में गुस्सा पनप रहा है। वजह है कि वन निगम द्वारा अत्यधिक पतली लकड़िया मुहैया कराई जा रही हैं, जबकि शवदाह को काफी मोटी लकड़ी की जरूरत होती है। बेहद पतली लकड़ियां मिलने से लोगों को चिता लगाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए कई लोगों ने इस लापरवाही के लिए वन निगम के डीएलएम का घेराव करने की चेतावनी दे दी है।

Advertisement

जब लोग शवदाह के लिए शव लेकर विश्वनाथघाट पहुंच रहे हैं, तो शवदाह के लिए बेहद पतली लकड़ियां उपलब्ध कराने पर आश्चर्य हो रहा है, क्योंकि शवदाह के लिए मोटी ल​कड़ियों की जरूरत होती है। लोग इसे वन निगम की घोर लापरवाही बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह बात संज्ञान में लाने के बाद भी कोई प्रयास डीएलएम द्वारा नहीं किया जा रहा। इस मसले को लेकर खफा कई लोगों ने कहा है कि यदि अविलंब व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे डीएलएम का घेराव करेंगे। यह चेतावनी देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल, मुन्ना बिष्ट, किशन गुरुरानी, ललित पंत, मनोज बिष्ट, भूपाल मनराल, मनोज वर्मा, राजेश पालनी, राजू जोशी व गिरीश धवन आदि शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement