For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रानीखेत महाविद्यालय में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, 11 महाविद्याल हुए शामिल

05:15 PM Aug 23, 2024 IST | CNE DESK
रानीखेत महाविद्यालय में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता  11 महाविद्याल हुए शामिल
रानीखेत महाविद्यालय में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता
Advertisement
















✍️ चंपावत के सागर सिंह धौनी व पिथौरागढ़ की कविता रावल रहे प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। स्वर्गीय जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 11 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

रानीखेत महाविद्यालय में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता

Advertisement

प्रतियोगिता का आरम्भ अंतरराष्ट्रीय धावक सुरेश चंद्र पांडे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे, अल्मोड़ा विश्व विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान, ऑफिशियल आर०सी० खर्कवाल, एल०एस० पाटनी, आर०एस० धामी, राजू महंत, महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉ० रुचि साह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

Advertisement

रानीखेत महाविद्यालय में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता

प्रतियोगिता का रिजल्ट

छात्र वर्ग में विजेता एल०एस०एम० कैम्पस पिथौरागढ़ तथा उप विजेता एस०एस०जे०यू० कैम्पस अल्मोड़ा रहे। छात्रा वर्ग में विजेता एल०एस०एम० कैम्पस पिथौरागढ़ तथा उप विजेता एस० एस० जे०यू० कैम्पस अल्मोड़ा रहे। छात्र वर्ग में सागर सिंह धौनी चंपावत कैंपस व छात्रा वर्ग में कविता रावल पिथौरागढ़ कैंपस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० पी०एन० तिवारी, डॉ० प्राची जोशी, डॉ दीपा पाण्डे डॉ० निर्मला जोशी, डॉ० प्रसून जोशी, डॉ महिराज माहरा, डॉ वी०के० जोशी, डॉ० बी०बी० भट्ट, डॉ राहुल चंद्रा द्वारा महाविद्यालय सभागार में अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ रुचि साह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन डॉ० पारूल भारद्वाज ने किया।

Advertisement

×