EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, बसें नहीं मिलने पर किया हंगामा

04:50 PM Nov 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Haldwani News | पिथौरागढ़ में आर्मी की भर्ती होनी है। आर्मी भर्ती के लिए उत्तर-प्रदेश के अलावा कई राज्यों से भारी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेनों के माध्यम से हल्द्वानी और काठगोदाम पहुंच रहे हैं। लेकिन उनको आगे जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। जिसके चलते हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर युवाओं की भीड़ उमड़ी पड़ी है। युवाओं की भीड़ को देख रोडवेज प्रशासन और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। बसें नहीं मिलने पर युवाओं ने रोडवेज बस स्टेशन पर हंगामा भी काटा। इसके बाद जिला प्रशासन ने युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है।

Advertisement

सोमवार को हल्द्वानी बस स्टेशन पर आर्मी भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों पिथौरागढ़ के लिए बसें न मिलने पर जमकर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों का हंगामा देख प्रशासन को फोर्स बुलानी पड़ी। अभ्यर्थियों ने बस संचालकों पर दोगुना और तीन गुना किराया वसूलने का आरोप भी लगाया। इसके बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजयेपी और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मोर्चा संभाला। दोपहर तक रोडवेज और कुमाऊं मोटर्स ओनर्स एसोसिएशन की 34 बसों से युवाओं को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया। उसके बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में युवाओं का आने का सिलसिला जारी है।

Advertisement

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि पिथौरागढ़ में आर्मी की टेरिटोरियल भर्ती में भाग लेने के लिए सोमवार को काफी संख्या अभ्यर्थी काठगोदाम और हल्द्वानी स्टेशन पहुंचे। जिनके लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है। आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि अब तक 34 बसों में युवाओं को भेजा जा चुका है और भी बसों का इंतजाम किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि 27 नवंबर तक पिथौरागढ़ में आर्मी की भर्ती होनी है। जिसके लिए कई राज्यों के युवा भर्ती में शामिल होने पहुंच रहे हैं। हल्द्वानी और काठगोदाम कुमाऊं मंडल का आखिरी स्टेशन होने के कारण आगे का सफर बस और अन्य वाहनों से किया जाता है।

Advertisement

हल्द्वानी निवासी मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, मांगी फिरौती

Advertisement

Related News