करतियागाड़ पुल शिव मंदिर में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
01:27 PM May 01, 2024 IST | CNE DESK
📌 भजन—कीर्तन, कथा—पूजन व भंडारे का आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। करतियागाड़ पुल के निकटवर्ती शिव मंदिर में शिव पूजन का भंडारे के साथ समापन हो गया है। इस दौरान मंदिर परिसर भजन—कीर्तन की धुन से गूंजायमान रहा।
शिव मंदिर में आयोजित भागवत में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने शिव महिमा का श्रवण किया और शिव भक्ति में लीन रहने के महत्व के बारे में जाना।
कथा व भजन—कीर्तन के बाद भंडारे का अयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से दीप सुयला, विमल सुयाल, कमल सुयाल, निर्मल सुयाल, मदन मोहन सुयाल, अंकित सुयाल, हंसा सुयाल आदि शामिल हुए और विशेष सहयोग दिया।