For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

संस्कृति एवं पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: आलोक कुमार पांडे

04:31 PM Sep 11, 2024 IST | CNE DESK
संस्कृति एवं पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा  आलोक कुमार पांडे
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा में पत्रकारों से मुखातिब हुए जिले के नवागंतुक जिलाधिकारी
✍️ भविष्य में भव्य रुप देकर नंदादेवी मेले को पर्यटन से जोड़ा जाएगा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अनूठी सांस्कृतिक तहजीब को समेटे प्राचीन जनपद अल्मोड़ा में संस्कृति को बढ़ावा देकर इसे रोजगार से जोड़ने के प्रयास होंगे। इसके अलावा पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना तथा विकास कार्यों को द्रुत गति से आगे बढ़ाना प्राथमिकताओं में शुमार रहेगा। यह बात आज कलेक्ट्रेट में नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने यहां पहली बार पत्रकारों से मुखाबित होकर कही।

Advertisement

वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे नैनीताल में एसडीएम सदर व एडीएम, पिथौरागढ़ में एसडीएम व एडीएम, नगर आयुक्त हरिद्वार व सीडीओ देहरादून समेत विभिन्न जिलों में कई दायित्वों निभा चुके हैं। पत्रकारों के साथ परिचयात्मक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्राचीन जनपद अल्मोड़ा का बड़ा नाम है। जो सांस्कृतिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की सांस्कृतिक तहजीब वास्तव में अनूठी है। मगर इस संस्कृति को मार्केटिंग से जोड़ने की जरुरत है, ताकि संस्कृति आधारित रोजगार के अवसर खुलें। इसके अलावा यहां सांस्कृतिक व प्राकृतिक दृष्टि से धनी होने के बावजूद पर्यटकों से अल्मोड़ा अछूता है। उन्होंने कहा कि पर्यटक आता तो है, मगर यहां ठहरता नहीं। इसलिए ऐसा कुछ करने की जरुरत है, ताकि पर्यटक यहां ठहरे और पर्यटन रोजगार समृद्ध हो। डीएम ने कहा कि यहां की पटाल संस्कृति भी खास है, वहीं वास्तुकला की शैली देखते ही बनती है। लेकिन इन्हें पर्यटन से जोड़ने की जरुरत है। इसलिए उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सांस्कृतिक संरक्षण व विकास हो तथा पर्यटन विकास कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर पत्रकारों ने बेहतरी के लिए उन्हें कुछ सुझाव भी दिए। इससे पहले पत्रकारों ने पुष्पगुच्छ देकर जनपद में जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार गौतम भी मौजूद रहे।
भव्य रुप देकर नंदादेवी मेले को पर्यटन से जोड़ेंगे

अल्मोड़ा: आज पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए नवागत जिलाधिकारी श्री पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा का नंदादेवी मेला ऐतिहासिक व पौराणिक है। इसे भी पर्यटन से जोड़े जाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रयास होंगे और अगले वर्ष से इसे इतना भव्य बनाया जाएगा कि हर ​व्यक्ति इससे जुड़े। करीब तीन माह से इसकी तैयारी की जाएगी। इसके लिए शासन से भी बात की जाएगी।

Advertisement


Advertisement
×