EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी में कई इलाकों से हटाया जा रहा कर्फ्यू, दंगाईयों की पहचान

01:04 PM Feb 10, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी में कई इलाकों से हटाया जा रहा कर्फ्यू
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। Haldwani Curfew : अवैध इमारतों को तोड़ने के बाद भड़की जबरदस्त हिंसा के बाद हल्द्वानी में आज दो दिन बाद हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। जिसको देखते हुए बनभूलपुरा इलाके को छोड़ अन्य स्थानों से कर्फ्यू हटाया जा रहा है।

उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने बताया कि बनभूलपुरा और आसपास के क्षेत्रों को छोड़कर हल्द्वानी में कर्फ्यू हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बनभूलपुरा जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस अपना काम कर रही है। दंगे के आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी में अवैध मदरसे को हटाये जाने के बाद उन्मादी लोगों की भीड़ ने जमकर बवाल काटा था। इन्होंने पुलिस की 100 से भी अधिक वाहनों को निशाना बनाया तथा थाने में आग लगा दी थी। पुलिस व पत्रकारों को पत्थर मार घायल कर दिया था। लगातार पेट्रोल बम से हमले किए थे। जिसके बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू (Haldwani Curfew) लगाना पड़ा।

Advertisement

हल्द्वानी के नगर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि घटना में छह दंगाइयों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि एक पत्रकार सहित सात घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 60 घायलों में से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार लगभग 05 हजार लोगों पर बवाल का आरोप है। 16 नामजद मुकदमे हैं और 05 की गिरफ्तारी हुई है। किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जायेगा। इधर कर्फ्यू के कारण नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड में सन्नाटा पसरा रहा। वाहनों की आवाजाही न के बरामद हुई। केमू बसें नहीं चली और रोडवेज बसों में भी इक्का दुक्का यात्री दिखाई दिए। शहर में बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल, जियो समेत अन्य नेटवर्क पर इंटरनेट सेवा संचालित नहीं हो पाई। ऐसे में सैकड़ों यूजर्स सूचना न मिल पाने के कारण परेशान रहे।

Advertisement

लेटस्ट न्यूज हल्द्वानी बवाल

पुलिस के अनुसार पूरे इलाके को 5 सुपर जोन में बांटा गया है और 7 मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। कुमाऊं जोन के सभी पुलिस थानों की फोर्स और अधिकारियों ने हल्द्वानी में डेरा डाला हुआ है। पुलिस थाने के आसपास की पूरी सफाई कर दी गई है। वनभूलपुरा थाना में दुबारा कामकाज शुरू हो गया है। मीडिया को भी संवेदशील इलाकों में जाने से मना किया गया है।

Related News