EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी ब्रेकिंग : बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी, 6 और दंगाई गिरफ्तार, मिले अवैध हथियार

08:12 PM Feb 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी है, अब तक बनभूलपुरा हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रशासन ने कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं सुचारू कर दी हैं उधर पुलिस लगातार इस घटना में पत्थर बाजी और आगजनी करने वाले उपद्रवी को चिन्हित कर गिरफ्तारी कर रही है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, बनभूलपुरा हिंसा मामले में 6 अन्य और दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से 2 अवैध तमंचा, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे बरामद हुए है। अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गए है। वहीं कुल 120 लाईसैन्स धारकों के शस्त्र लाईसैन्स निरस्त किये जाने के आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 41 लाइसेंसी हथियार जब्त किये गये हैं।

Advertisement

आज गिरफ्तार हुए 6 उपद्रवियों के नाम

⏩ शोएब पुत्र बब्बू खां नि. लाईन न.-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष।
⏩ भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि. वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष।
⏩ समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि. वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 03 कारतूस जिन्दा व 02 खोखे।

⏩ जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि. ताज मस्जिद, बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा।
⏩ साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि. मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा,उम्र-19 वर्ष।
⏩ शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि. इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष।

Advertisement

 

Advertisement

Related News