For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में मैकेनिक के सिर पर गिरा सिलेंडर, मौत

05:26 PM Oct 24, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में मैकेनिक के सिर पर गिरा सिलेंडर  मौत
Advertisement


हल्द्वानी समाचार | सिंधी चौराहा स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में मैकेनिक के सिर पर सिलेंडर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को किच्छा निवासी टेक्नीशियन सिंधी चौराहा स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में फ्रिज सही करने आया था कि इसी दौरान कर्मचारी रस्सी के सहारे गैस सिलेंडर को ऊपर चढ़ा रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर की क्लिप टूट गया और सिलेंडर सीधा टेक्नीशियन के ऊपर गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दुकान के कर्मचारी टेक्नीशियन को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टेक्नीशियन की पहचान किच्छा निवासी 40 वर्षीय लालता प्रसाद के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही टेक्नीशियन के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मिठाई कारोबारी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया। विवाद बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जैसे-तैसे हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद स्टैंडर्ड स्वीट्स बंद कर दिया गया और स्टाफ को घर भेज दिया गया है।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी प्रकाश आर्य का कहना है कि मैकेनिक के परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हल्द्वानी निवासी युवती की सड़क हादसे में मौत, युवक गंभीर

मुख्यमंत्री धामी ने किया पौड़ी में नयार उत्सव-2024 का शुभारंभ

अल्मोड़ा: 15 से अधिक सिलसिलेवार चोरियोें का मास्टर माइण्ड पूरन गिरफ्तार

Advertisement


Tags :
Advertisement
×