EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में मैकेनिक के सिर पर गिरा सिलेंडर, मौत

05:26 PM Oct 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | सिंधी चौराहा स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में मैकेनिक के सिर पर सिलेंडर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को किच्छा निवासी टेक्नीशियन सिंधी चौराहा स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में फ्रिज सही करने आया था कि इसी दौरान कर्मचारी रस्सी के सहारे गैस सिलेंडर को ऊपर चढ़ा रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर की क्लिप टूट गया और सिलेंडर सीधा टेक्नीशियन के ऊपर गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दुकान के कर्मचारी टेक्नीशियन को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

टेक्नीशियन की पहचान किच्छा निवासी 40 वर्षीय लालता प्रसाद के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही टेक्नीशियन के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मिठाई कारोबारी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया। विवाद बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जैसे-तैसे हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद स्टैंडर्ड स्वीट्स बंद कर दिया गया और स्टाफ को घर भेज दिया गया है।

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/10/Standard-Sweets-House-video.mp4

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी प्रकाश आर्य का कहना है कि मैकेनिक के परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisement

हल्द्वानी निवासी युवती की सड़क हादसे में मौत, युवक गंभीर

Advertisement

मुख्यमंत्री धामी ने किया पौड़ी में नयार उत्सव-2024 का शुभारंभ

अल्मोड़ा: 15 से अधिक सिलसिलेवार चोरियोें का मास्टर माइण्ड पूरन गिरफ्तार

Tags :
HaldwaniMechanicStandard Sweets Houseमैकेनिकस्टैंडर्ड स्वीट्स हाउसहल्द्वानी

Related News