EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी… अब इनका बढ़ा DA

11:57 AM Nov 25, 2023 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने कुछ कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 15 फीसदी से लेकर 18 फीसदी तक का इजाफा किया गया है, जिससे इनकी सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी (Salary Hike) हो सकती है। हालांकि इसका लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिनको 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है।

Advertisement

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के बयान के मुताबिक, इन कर्मचारियों के डीए में इजाफा 6वें वेतन आयोग (6th Pay Commission) और 5वें वेतन आयोग (5th Pay Commission) के तहत किया गया है। 16 नवंबर को जारी ऑफिस मेमोरेडम में कहा गया है कि डिपॉर्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइसजेज के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हुआ है।

Advertisement

6वें वेतन आयोग के तहत कितना बढ़ा डीए

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिस मेमोरेडम में कहा गया है कि छठे वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन पाने वाले पब्लिक सेक्‍टर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212 फीसदी से बढ़ाकर 230 फीसदी कर दिया है, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 18 फीसदी का इजाफा किया गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। 18 फीसदी डीए बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 7 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है।

5वें वेतन आयोग के तहत डीए

मेमोरेडम में कहा गया है कि CDA पैटर्न पे स्‍केल पर 5वें वेतन आयोग के तहत CPSEs कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया गया है। इन कर्मचारियों को दो पार्ट में बांटा गया है। पहले वे कर्मचारी, जिन्‍होंने 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ नहीं लिया है। उनके डीए को 462% से बढ़ाकर 477% कर दिया गया है। दूसरी कैटेगरी के तहत 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ लेने वाले कर्मचारियों का डीए 412 फीसदी से बढ़ाकर 427 फीसदी कर दिया गया है।

Advertisement

सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता

गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है। महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी है। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, लेकिन छठवें और पांचवे वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया था।

Advertisement

Related News