EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Danger zone Kwarab : पहाड़ से गिरे पत्थर, बाल—बाल बचा बाइक सवार

03:48 PM Oct 16, 2024 IST | Deepak Manral
पहाड़ से गिरे पत्थर, बाल—बाल बचा बाइक सवार
Advertisement

ट्रक, बस आदि बड़े वाहनों से लग रहा जाम

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

Advertisement

A significant landslide near Kwarab Bridge : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग ​में स्थित डेंजर जोन क्वारब में लगातार पहाड़ से भूस्खलन हो रहा है। दोपहर के वक्त यहां पुन: जाम लग गया और इस बीच पहाड़ से पत्थर गिरने लगे। इस दौरान एक बाइक सवार पत्थरों की चपेट में आने से बाल—बाल बचा।

Advertisement

उल्लेखनीय है एक तरफ दरक रहे पहाड़ और दूसरी ओर नदी में धंस रही सड़क के बीच यहां मार्ग बहुत संकरा हो गया है। यहां बार—बार पहाड़ से पत्थर गिरने व संकरी सड़क होने के चलते जाम लग रहा है। जाम के दौरान ही पत्थर गिरने से एक बाइक सवार भी चपेट में आने से बाल—बाल बचा।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्वारब पुल से पहले मार्ग बहुत ही संकरा हो गया है। इस मार्ग पर जबरदस्त खतरा होने के बावजूद प्रशासन ने बस, ट्रक, केंटर आदि भारी वाहनों को गुजरने की छूट दी हुई है। इन बड़े वाहनों के चलते ही रोज जाम लग रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि सड़क ठीक हो जाने तक बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया जाये। इस मामले में तमाम जन प्रतिनिधियों की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement

Related News