For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

नवरात्र के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित

12:25 PM Apr 09, 2024 IST | CNE DESK
नवरात्र के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
Advertisement

Uttarakhand News | नवरात्र के शुभ अवसर पर विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित हुई, श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे। इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा। मंगलवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाटोद्घान का मुहूर्त निकाला गया।

Advertisement

समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता कर कपाटोद्घान के लिए तय मुहूर्त की जानकारी दी। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement