EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी के होटल में मिला अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग का शव, गंध आने पर स्टाफ ने पुलिस बुलाई

05:20 PM Aug 06, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Haldwani | हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के निवासी बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। होटल के कमरे से गंध आने पर स्टाफ को घटना का पता लगा। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस को कमरे से विषैले पदार्थ की शीशी भी बरामद हुई है। परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रख‌वा दिया है।

जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के भिकियासैंण निवासी आनंद सिंह पुत्र चंदन सिंह 31 जुलाई को रेलवे बाजार स्थित एक निजी होटल में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कमरा लिया और पहले ही दिन तीन अगस्त तक का भुगतान कर दिया। तीन अगस्त को उन्होंने दोबारा तीन दिन के लिए भुगतान किया और कमरे की बुकिंग को आगे बढ़ा लिया। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार से उन्हें स्टाफ ने कमरे से बाहर निकलते नहीं देखा।

Advertisement

मंगलवार को जब कमरे से तेज गंध आना शुरू हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो बुजुर्ग आनंद सिंह बिस्तर पर बेसुध पड़े थे और उनके पास में रखी एक जहरीले पदार्थ की शीशी भी पड़ी थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस ने जब परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि पिछले करीब आठ-नौ साल से बुजुर्ग परिवार से अलग रह रहे थे। पुलिस की सूचना पर उनके बच्चे नोएडा से हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। बुजुर्ग की मौत के स्पष्ट कारण का पता नहीं लग सका है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 

Advertisement

Related News