For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : कोटाबाग के फतेहपुर बैगड़ नाले में बहे युवक का शव मिला

12:55 PM Aug 21, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   कोटाबाग के फतेहपुर बैगड़ नाले में बहे युवक का शव मिला
Advertisement

रामनगर | कालाढूंगी अंतर्गत चौकी कोटाबाग के फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले में मंगलवार देर शाम एक युवक बह गया था। बाइक में 3 युवक सवार थे। 2 युवकों का कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। वहीं एक युवक की तलाश में पुलिस प्रशासन जुटा था। आज बुधवार सुबह युवक का शव बरामद हो गया है।

बता दें कि मंगलवार देर शाम रामनगर के क्यारी गांव का निवासी मनीष सती पुत्र स्वर्गीय विपिन चंद्र सती अपने दोस्तों नमन उपाध्याय और बलवंत के साथ बाइक से किसी निजी काम से कोटाबाग गया था। तीनों साथी एक बाइक में सवार थे। अचानक फतेहपुर के बैगड़ बरसाती नाले आने से तीनों युवक पानी में बह गए। आसपास के लोगों द्वारा देखे जाने पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया। दो युवकों नमन और बलवंत को ग्रामीणों ने बचा लिया।

Advertisement

वहीं मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया। अंधेरा होने की वजह से वो नहीं दिख पाया। सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोका गया। जहां आज बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चलाया तो मनीष का शव टीम को बरामद हुआ।

रुद्रपुर : कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

Advertisement



×