नैनीताल हाईवे पर मिला युवक का शव
02:59 PM Jan 19, 2025 IST | CNE DESK
नैनीताल | रविवार सुबह नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नंबर वन बैंड के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक युवक की पहचान 36 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र जगदीश लाल निवासी बेलुवखान के रूप में हुई है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अत्यधिक नशे में ठंड के कारण युवक की मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है, मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही चलेगा। परिजनों के मुताबिक, जितेंद्र बीती शाम को एक शादी समारोह में गया था। मृतक रात को घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव मिला। शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे।