अल्मोड़ाः चाकू से गले में वार कर जानलेवा हमला, आरोपित गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने और गले में चाकू से वार कर घायल करने वाले आरोपी को जिले के भतरोंजखान थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला गत दिवस का है।
मामले के मुताबिक गत बुधवार को जिले के भतरोंजखान थानांर्गत डभरा क्षेत्र के ग्राम नानणकोटा निवासी दिनेश चंद्र ने तहरीर दी कि फैजपुर निनाना, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश निवासी अंकुर कुमार पुत्र ओमपाल सिंह ने उसे जान से मारने की नियत से चाकू से उसके गले में वार किया और गहरी चोट पहुंचाई। इस पर थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 109 (1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष भतरोंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पाया कि आरोपित अंकुर कुमार शराब के नशे में प्रतीत हुआ। शिकायतकर्ता दिनेश चन्द्र को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। तत्पश्चात आरोपित अंकुर कुमार को भतरोंजखान अस्पताल से आज आज सुबह गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर भतरौजखान-भिकियासैंण रोड से आला चाकू बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र मिश्रा व धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र व कांस्टेबल श्रवण सैनी शामिल रहे।