For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं की 25 एकड़ कॉलोनी में दो युवकों पर जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर

08:32 PM Jan 31, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं की 25 एकड़ कॉलोनी में दो युवकों पर जानलेवा हमला  एक की हालत गंभीर
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

लालकुआं समाचार | लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला लालकुआं की 25 एकड़ कॉलोनी का है जहां कुछ युवकों ने मिलकर दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे हल्द्वानी से बरेली के राम मूर्ति अस्पताल रेफर किया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ कॉलोनी में दो पक्षों के बीच बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें कुछ युवकों ने विशाल शर्मा और लक्ष्मण चौहान पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक लहूलुहान होकर कॉलोनी में गिर पड़े, इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कॉलोनी वाले पहले दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लेकर आए, जहां से उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया।

Advertisement

इसके बाद चोटिल युवकों को परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां विशाल शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने हायर सेंटर को रेफर कर दिया। विशाल को नाजुक स्थिति में वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस के माध्यम से राम मूर्ति ले जाया गया, शाम 8 बजे तक भी युवक को होश नहीं आया था।

घायल विशाल शर्मा की मां विमला देवी ने कोतवाली में ताहिर देते हुए कहा है कि विशाल अपने घर से झोपड़ पट्टी 25 एकड़ लालकुआं में अपनी बुआ से मिलने गया था। इस बीच झोपड़ पट्टी 4 न. ट्यूबवेल के पास मौजूद लवकुश, राजकुमार और आकाश कुशवाहा निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लालकुआं द्वारा मिलकर उसके बेटे को किसी भारी भरम चीज से मारा व जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज भी की, इसके बाद से उसका पुत्र बेहोश है जिसे हायर सेंटर उपचार के लिए भेजा गया है।

महिला का कहना है कि आरोपी आये दिन कॉलोनी में ग्रुप बनाकर बैठते है तथा लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है तथा गुंडई करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पता चला है कि इससे पूर्व गत रात्रि भी उक्त आरोपियों ने वार्ड नंबर 1 निवासी किशोर की भी बेरहमी से पिटाई की थी।

Advertisement

Advertisement