बागेश्वर: गेस्ट हाउस में ठहरे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
सीएनई रिपोर्ट, बागेश्वर: जिले की कपकोट तहसील के पोथिंग गांव निवासी एक व्यक्ति की जिला मुख्यालय स्थित एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। गेस्ट हाउस संचालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के पोथिंग गांव निवासी विनोद राम तीन दिन पहले जिला मुख्यालय पहुंचा और यहां एक गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रहने लगा। रविवार की सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला, तो उन्होंने बाहर से देर तक खटखटाया, लेकिन अंदर कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद गेस्ट हाउस संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो विनोद बिस्तर पर सोया था। उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रख दिया।
इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना के बाद परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे। उसके बाद पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं है। आसपास किसी तरह का जहर आदि भी नहीं था। कमरा अंदर से बंद था। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतक चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता था।