EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच से मलबा हटाया गया, यातायात सुचारू

03:19 PM Jan 23, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

अल्मोड़ा | अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर क्वारब के पास यातायात को सुचारू कर दिया गया है। अल्मोड़ा पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल पत्थर मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है, अल्मोड़ा पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहकर आवागमन कर रहे वाहन चालकों को गाइड कर रहे हैं और बारी-बारी वाहनों को छोड़ा जा रहा है। पुलिस ने वाहन चालकों से कहा कि वाहन चलाते सावधानी बरतें। फिलहाल बीच-बीच में गिर रहे छोटे पत्थरों को जवानों द्वारा हटाकर यातायात को सुचारु रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। News Group Click Now

Advertisement

बता दें कि, अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार सुबह आठ बजे करीब क्वारब डेंजर जोन पर पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर सड़क पर आ गया था। जिसके बाद एनएच बंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी। तभी से प्रशासन की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई थी। एनएच से मलबा हटा दिया गया है और अब से कुछ देर पहले यातायात को सुचारू कर दिया गया है।

Advertisement

मतदाता सूची से गायब हुआ पूर्व मुख्यमंत्री का नाम, हरीश रावत नहीं डाल पाए वोट

Advertisement

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच बंद, क्वारब डेंजर जोन पर पहाड़ी का हिस्सा दरका

Advertisement

Related News