देहरादून : खड़ी बस में लगी आग
02:41 PM Feb 13, 2024 IST | CNE DESK
देहरादून | राजधानी देहरादून के रांझावाला रायपुर के पास सोमवार देर रात 12:40 बजे करीब एक खड़ी बस में आग लग गई। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर कर्मचारीगणों के मौके पर पहुंचे, मौके पर फायर सर्विस को बुलाकर आग को बुझाया गया।
बस संख्या UK07-PA-3990 मनोज सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी रांझावाला रायपुर देहरादून की है। बस जय दुर्गा ट्रेवल्स के नाम पर वाहन स्वामी द्वारा संचालित की जाती है तथा बुकिंग पर चलती है। रोज की तरह ही कल वाहन स्वामी द्वारा बस को उक्त स्थान पर खड़ा किया गया था। जिसमें देर रात आग लग गई। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रथम दृष्टया बस में शार्ट सर्किट होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है। प्रकरण की जांच की जा रही है।