देहरादून : मतदान और सुरक्षा कर्मियों को निःशुल्क उपचार, कल खुले रहेंगे अस्पताल
04:49 PM Apr 18, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
देहरादून | कल मतदान के दिन उत्तराखंड राज्य में सभी छोटे बड़े सरकारी अस्पताल खोले जाने के निर्देश दिए गए है, कल सभी मतदान दल एवं सुरक्षा कर्मियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
Advertisement
जारी आदेश में बताया गया है कि, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान दल एवं सुरक्षा कर्मियों को समस्त राजकीय चिकित्सालयों में कैशलेस (निःशुल्क) उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। इसके अलावा 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड की समस्त चिकित्सा इकाइयां / मेडिकल कॉलेज एवं उनसे सम्बन्धित समस्त चिकित्सा इकाइयां खुली रहेंगी। इन चिकित्सा इकाइयों में कार्यरत कार्मिकों का मतदान रोटेशन के आधार पर सम्बन्धित चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधीक्षक / नियंत्रक अधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा।
Advertisement
Advertisement