EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

देहरादून : इन्वेस्टर्स समिट को लेकर 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम का आदेश

08:56 PM Dec 07, 2023 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

देहरादून समाचार | 8 और 9 दिसंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी पूरी हो चुकी है, कल 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह 9 दिसंबर को समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसी के मध्यनजर नगर निगम, देहरादून तथा विकासखण्ड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत सभी शिक्षण संस्थाओं में 8 और 9 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

Advertisement

जिलाधिकारी सोनिका द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिनांक 08 एवं 09 दिसम्बर 2023 को जनपद-देहरादून (वन अनुसंधान संस्थान-FRI) में आयोजित उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन, 2023 (Global Investor Summit 2023) तथा इस अवसर पर महानुभावों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानको को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के फलस्वरूप सम्बन्धित मार्गों से प्रभावित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो के मध्यनजर दिनांक 08 व 09 दिसम्बर 2023 को नगर निगम, देहरादून तथा विकासखण्ड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होगा। नीचे देखें आदेश...

Advertisement

Related News