EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

देहरादून एसएसपी ने किए पुलिसकर्मियों के तबादले

05:12 PM Dec 11, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

देहरादून | कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने उप निरीक्षकों/ अपर उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए है, इन सभी को नवीन स्थल पर भेजा गया है।

Advertisement

>> उ.नि. संजय रावत को चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर से चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर भेजा गया है।
>> उ.नि. कमलेश गौड़ को चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर से चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैण्ट भेजा गया है।
>> उ.नि. रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैण्ट से कोतवाली डालनवाला भेजा गया है।

Advertisement

>> उ.नि. पंकज महिपाल को चौकी प्रभारी इन्द्रानगर, थाना बसन्तविहार से कोतवाली मसूरी भेजा गया है।
>> उ.नि. नीरज त्यागी को चौकी प्रभारी लक्ष्मणचौक, कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी इन्द्रानगर, थाना बसन्तविहार भेजा गया है।
>> उ.नि. शाहिल वशिष्ट को चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा, कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला भेजा गया है।

>> उ.नि. रमन बिष्ट को चौकी प्रभारी हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला से थाना रायपुर भेजा गया है।
>> उ.नि. प्रवीण सैनी को थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी विधोली, थाना प्रेमनगर भेजा गया है।
>> उ.नि. राकेश पुण्डीर को चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरूकॉलोनी से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा, कोतवाली नगर भेजा गया है।

Advertisement

>> उ.नि. प्रवीण पुण्डीर को चौकी प्रभारी, फव्वारा चौक, थाना नेहरूकॉलोनी से चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरूकॉलोनी भेजा गया है।
>> उ.नि. धनीराम पुरोहित को कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी, फव्वारा चौक, थाना नेहरूकॉलोनी भेजा गया है।
>> उ.नि. सत्येन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी, पण्डितवाड़ी, थाना कैण्ट से थाना प्रेमनगर भेजा गया है।

>> उ.नि. दीपक गैरोला को थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर भेजा गया है।
>> अ. उ.नि. महेन्द्र सिंह नेगी को कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी, पण्डितवाडी, थाना कैण्ट भेजा गया है।
>> अ. उ.नि. सर्वेश कुमार को थाना राजपुर से चौकी प्रभारी लक्ष्मणचौक, कोतवाली नगर भेजा गया है।

Advertisement

हल्द्वानी : कमिश्नर दरबार में पहुंचा 7 करोड़ के गबन का मामला

 

Related News