देहरादून : बाइक से स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा
देहरादून | बाइक से स्टंट करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। देहरादून पुलिस ने तीनों स्टंटबाजों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने स्टंट कर रहे युवकों को पकड़ा है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर रानीपोखरी क्षेत्र के भोगपुर रोड पर स्टंट कर रहे तीन बाइकर्स के खिलाफ पुलिस ने 3 घंटे के अंदर कार्रवाई कर तीनों बाइकों को सीज कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ युवक रानीपोखरी क्षेत्र में थानों रोड पर स्टंट बाइकिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष रानीपोखरी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के तहत वाहनों की सघन चैकिंग की गई। जिस दौरान भोगपुर थानो रोड पर विडालना पुल पर स्टंट कर रहे तीनों बाइकर्स के विरुद्ध तीन घंटे के अंदर कार्रवाई कर तीन बाइकों को सीज किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के सभी थाना अध्यक्षों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों द्वारा स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसकी जानकारी मुझे भी दी गई। मेरे द्वारा तत्काल तीनों युवकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस द्वारा 3 घंटे में स्टंट करने वाले युवकों को पकड़ लिया गया है।
तस्वीरों में देखिए महाकुंभ का पहला स्नान, अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी