For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

देहरादून : पर्यटकों की कार खाई में गिरी; 1 की मौत, 4 घायल

12:44 PM Dec 27, 2024 IST | CNE DESK
देहरादून   पर्यटकों की कार खाई में गिरी  1 की मौत  4 घायल
Advertisement

देहरादून/विकासनगर | चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं। कार सवार घायलों को खाई से बाहर निकाल प्राथमिक उपचार के लिए चकराता सीएचसी ले जाया गया। सभी देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थे।

चकराता से पांच पर्यटक लोखंडी घूमने आए थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। इनमें तीन युवक और दो युवतियां थीं। कार दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के क्षेत्रीय पटवारी अनिल चौहान और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से गम्भीर हालत में पांचों पर्यटकों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस और तहसील के वाहनों से सीएचसी चकराता पहुंचाया गया। अस्पताल के डाक्टर ने एक युवक करन रावत को मृत घोषित कर दिया। दो युवतियों और दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चकराता के डाक्टर रोहित कुमार ने गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया की एक वाहन संख्या UK07-BM0257 आज सुबह चकराता से लोखंडी की तरफ जाते हुए ग्राम लोहारी लोखंडी मिनार के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि कार में तीन युवक और दो युवतियों कुल पांच लोग सवार थे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता भेजा गया। जहां डॉक्टर ने करन रावत उम्र 24 साल चम्बा आराकोट टिहरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों में ऋषभ उम्र 27 निवासी इद्रापुरम दिल्ली, आकाश उम्र 28 साल निवासी चम्बा, कुमारी वैशाली उम्र 25 निवासी देहरादून, कुमारी सपना उम्र 21 साल निवासी रायवाला देहरादून को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल; मोदी-शाह, सोनिया-राहुल-प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, राष्ट्रपति मुर्मु, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

Advertisement

Advertisement