For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

भीषण आग से घिर गया देहरादून का बिजलीघर, आधे शहर में ब्लैकआउट

09:12 AM May 13, 2024 IST | CNE DESK
भीषण आग से घिर गया देहरादून का बिजलीघर  आधे शहर में ब्लैकआउट
बिजलीघर में आग
Advertisement

देहरादून। राजधानी के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी के पास झाड़ियों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवाओं के साथ फैली आग ने बिजली घर की ट्रांसफॉर्म और अन्य उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद बिजलीघर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में आधे शहर की बिजली काट दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहनों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Advertisement
Advertisement

जानकारी के अनुसार गत देर रात आईएसबीटी के निकटवर्ती 132 केवी के बिजली घर परिसर की झाड़ियों में अचानक आग लग गई। इसने बिजली घर की ट्रांसफॉर्म और अन्य उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया। बिजली घर के कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाई नहीं जा सकी। तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

Advertisement

सूचना मिलते ही अग्निशमन की दो गाड़ियों ने मौके के पर पहुंची। बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गये। एहतियात के तौर पर पटेल नगर, क्लेमेनटाउन, भंडारी बाग, सुभाष नगर, माजरा, बंजारावाला, आराघर और सहस्त्रधारा क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद कर दी।

Advertisement

आग पर समय से पा लिया काबू : हिमांशु डोभाल

इधर इस संबंध में पिटकुल के एसडीओ एसडीओ हिमांशु डोभाल ने बताया कि संभवत: सूखी घास में बीड़ी सिगरेट आदि फेंके जाने से आग लग गई होगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय से आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। एहतियात के तौर पर 8 बिजली घरों की लाइट बंद कर दी गई थी।

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now